राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
केंद्र सरकार ने सूखा प्रभावित दस राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की
सूखा प्रभावित राज्य निम्न हैं- तेलंगाना, झारखंड, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़
अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स
उर्वरक क्षेत्र में कार्य करने हेतु एनटीपीसी ने कोल इंडिया लिमिटेड से अनुबंध किया
जेवीए पर एनटीपीसी के महाप्रबंधक (बीडी) अरुण कुमार गुप्ता और कोल इंडिया के महाप्रबंधक (कोल विदेश) टी बंदोपाध्याय ने हस्ताक्षर किए.
अंतरराष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
यूनिसेफ और यूरोपीय संघ ने संकट क्षेत्र में शिक्षा पर आपातकालीन सबक अभियान शुरु किया
यह अभियान सोशल मीडिया पर आधारित जन जागरुकता अभियान है. इसका उद्देश्य 20 मिलियन यूरोपीय नागरिकों तक पहुंचना और आपातकाल की वजह से प्रभावित होने वाले बच्चों के लिए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालना है.
खेल | खिलाड़ी करेंट अफेयर्स
खिलाड़ी और खेल से जुड़े लोगों के राष्ट्रीय कल्याण कोष योजना में संशोधन
कोष की स्थापना पुराने दौर के उन बेहतरीन खिलाड़ियों की सहायता के लिए की गई थी, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से देश का गौरव बढ़ाया था लेकिन अब गरीबी में रह रहे हैं.
पर्यावरण | पारिस्थितिकी करेंट अफेयर्स
इरान का ज़ाबोल विश्व का सबसे अधिक प्रदूषित क्षेत्र, दिल्ली 11वें स्थान पर
इस रिपोर्ट के अनुसार, नई दिल्ली में वायु की गुणवत्ता को पीएम 2.5 के आधार पर मापा गया जिसका वार्षिक औसत 122 है. सबसे अधिक प्रदूषित वायु ईरान स्थित ज़ाबोल में मापी गयी.
विज्ञान | तकनीक करेंट अफेयर्स
पाराडिग्म एवं कोर डायग्नोस्टिक्स इंडिया ने पीसीडीएक्स ट्यूमर प्रोफाइलिंग समझौता पर हस्ताक्षर किए
कैंसर के मरीजों को अनुकूल इलाज हेतु ट्यूमर विशेषज्ञता रखने वाली आण्विक सूचना एवं नेक्स्ट जनरेशन सिक्वेंसिंग (एनएसजी) कंपनी पाराडिग्म ने भारत में मरीजों को अपनी कैंसर प्रोफाइलिंग सेवा पीसीडीएक्स प्रदान करने हेतु कोर डायग्नोस्टिक्स के साथ 18 मई 2016 को समझौते पर हस्ताक्षर किए.