Friday 20 May 2016

20th May

  • केरल विधानसभा चुनाव परिणाम: लेफ्ट डेमोक्रेटिक पार्टी की सत्ता में वापसी
  • तमिलनाडु विधानसभा चुनाव: जयललिता दूसरी बार सत्ता में आईं
  • पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में टीएमसी को दो तिहाई बहुमत मिला
  • असम विधानसभा चुनावों के नतीजे में बीजेपी ने इतिहास रचा
  • ओला ने सफाई कर्मचारियों के लाभ हेतु केंद्र सरकार से एमओयू पर हस्ताक्षर किये

राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

केंद्र सरकार ने सूखा प्रभावित दस राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की
सूखा प्रभावित राज्य निम्न हैं- तेलंगाना, झारखंड, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़
  • केंद्र सरकार ने राष्‍ट्रीय महिला नीति, 2016 का मसौदा जारी किया
  • विधानसभा चुनाव 2016: जयललिता, ममता बनर्जी एवं असम में बीजेपी को अग्रिम बढ़त
  • केंद्र सरकार ने बंधुआ मजदूर पुनर्वास योजना-2016 को केन्‍द्रीय क्षेत्रीय योजना में परिवर्तित किया
  • केंद्र सरकार ने पेटेंट आवेदनों की जांच में तेजी लाने हेतु तत्काल विंडो सुविधा आरंभ की

अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स

उर्वरक क्षेत्र में कार्य करने हेतु एनटीपीसी ने कोल इंडिया लिमिटेड से अनुबंध किया
जेवीए पर एनटीपीसी के महाप्रबंधक (बीडी) अरुण कुमार गुप्ता और कोल इंडिया के महाप्रबंधक (कोल विदेश) टी बंदोपाध्याय ने हस्ताक्षर किए.

अंतरराष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

यूनिसेफ और यूरोपीय संघ ने संकट क्षेत्र में शिक्षा पर आपातकालीन सबक अभियान शुरु किया
यह अभियान सोशल मीडिया पर आधारित जन जागरुकता अभियान है. इसका उद्देश्य 20 मिलियन यूरोपीय नागरिकों तक पहुंचना और आपातकाल की वजह से प्रभावित होने वाले बच्चों के लिए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालना है.
  • मालदीव ने ईरान से राजनयिक संबंध खत्म किए
  • संयुक्त राष्ट्र विश्व मानवीय शिखर सम्मेलन में"एजुकेशन कैननॉट वेट" कोष का शुभारम्भ
  • अवैध मछली पकड़ने पर बना एफएओ पोर्ट स्टेट मेजर्स एग्रीमेंट 5 जून से प्रभावी होगा
  • भारत, चीन और चार अन्य देशों ने देश–दर–देश स्वचालित रिपोर्टिंग को साझा करने हेतु समझौता किया

खेल | खिलाड़ी करेंट अफेयर्स

खिलाड़ी और खेल से जुड़े लोगों के राष्ट्रीय कल्याण कोष योजना में संशोधन
कोष की स्थापना पुराने दौर के उन बेहतरीन खिलाड़ियों की सहायता के लिए की गई थी, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से देश का गौरव बढ़ाया था लेकिन अब गरीबी में रह रहे हैं.
  • भारतीय महिला रिले टीम ने आईएएएफ वर्ल्ड चैलेंज मीट में 18 साल पुराना राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ा
  • सुधा सिंह ने 3000 मीटर स्टीपलचेज में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा
  • महिला तीरंदाज़ दीपिका, बोम्बाल्या, लक्ष्मीरानी रियो ओलंपिक्स 2016 हेतु चयनित
  • भारतीय महिला टीम ने 18वीं एशियन टीम स्क्वाश चैंपियनशिप में रजत पदक जीता

पर्यावरण | पारिस्थितिकी करेंट अफेयर्स

इरान का ज़ाबोल विश्व का सबसे अधिक प्रदूषित क्षेत्र, दिल्ली 11वें स्थान पर
इस रिपोर्ट के अनुसार, नई दिल्ली में वायु की गुणवत्ता को पीएम 2.5 के आधार पर मापा गया जिसका वार्षिक औसत 122 है. सबसे अधिक प्रदूषित वायु ईरान स्थित ज़ाबोल में मापी गयी.
  • उमा भारती द्वारा झारखंड में गंगा संरक्षण के लिए ग्रामीण स्वच्छता पहल का शुभारंभ
  • पर्यावरण वन मंत्रालय ने समन्वित अपशिष्ट प्रबंधन पर वेब आधारित अनुप्रयोग की शुरूआत की
  • चीनी कीट चांस मेगास्टिक विश्व का सबसे लम्बा कीट घोषित
  • वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड ने प्रोटेक्टिंग पिपुल थ्रू नेचर शीर्षक से रिपोर्ट जारी की

विज्ञान | तकनीक करेंट अफेयर्स

पाराडिग्म एवं कोर डायग्नोस्टिक्स इंडिया ने पीसीडीएक्स ट्यूमर प्रोफाइलिंग समझौता पर हस्ताक्षर किए
कैंसर के मरीजों को अनुकूल इलाज हेतु ट्यूमर विशेषज्ञता रखने वाली आण्विक सूचना एवं नेक्स्ट जनरेशन सिक्वेंसिंग (एनएसजी) कंपनी पाराडिग्म ने भारत में मरीजों को अपनी कैंसर प्रोफाइलिंग सेवा पीसीडीएक्स प्रदान करने हेतु कोर डायग्नोस्टिक्स के साथ 18 मई 2016 को समझौते पर हस्ताक्षर किए.
  • वैज्ञानिकों ने ज़ीका वायरस से निपटने हेतु पहला आनुवंशिक सीडीएनए क्लोन निर्मित किया
  • भारत ने पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल परिक्षण किया
  • ऑस्ट्रेलियाई शोधकर्ताओं ने विश्व का पहला स्कैनिंग हीलियम माइक्रोस्कोप निर्मित किया
  • चीन ने दूरसंवेदी उपग्रह याओगान-30 का प्रक्षेपण किया